बिहार के कोईलवर में सिक्स लेन पुल (Koilwar Bridge) का उद्घाटन हो चुका है। जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवं नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस पुल का उद्घाटन किया। बता दें कि आरा पटना मुख्य मार्ग पर बने इस पूल के पहले मार्ग को भव्य रूप से सजाया गया था।भोजपुर समेत पूरे बिहार में इसके दर्जनों पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन
दरअसल आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और ऊर्जा एवं नवीनीकरण मंत्री राजकुमार सिंह ने कोईलवर में नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। साथ ही इस पुल को राष्ट्र को समर्पित किया। वहीं इस उद्घाटन समारोह में कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहें। बता दें कि NH 30 के कोईलवर में सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल की कुल लागत 266 करोड़ रूपए है। हालांकि कोईलवर में बने इस पुल के कारण अब जनता को अब भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह पुल बिहार और यूपी को जोड़ने वाला एक प्रमुख राजमार्ग बन चुका है।
जनता को मिलेगी काफी सुविधा
वहीं जिला प्रशासन और पथ निर्माण विभाग ने इस पुल के उद्घाटन समारोह के लिए भव्य तैयारी की थी। जहां समारोह स्थल पर विशाल पंडाल और सभी जगह पोस्टर बैनर और होर्डिंग लगाए गए थे। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधाओं कि जांच पहले से कर ली गई थी। ताकि सभी मंत्री उद्घाटन समारोह में सही से हिस्सा ले सकें। साथ ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर भी अपनी पूरी तैयारी कर ली थी। बताया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।