ईद-उल-फितर के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित किया। पश्चिम बंगाल की जनता को ईद की बधाई दी और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि देश का माहौल अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, फूट डालो और राज करो की नीति अच्छी नहीं है। अलगाव की नीति अच्छी नहीं और हम एकता चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आएंगे हम डरे नहीं हैं, हम लड़ना जानते हैं।
लोगों की ताकत से बड़ी कोई दूसरी ताकत नहीं
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ने राज्य के लोगों को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को मिली भारी जीत के लिए धन्यवाद दिया जिसके परिणाम पिछले साल 2 मई को घोषित किए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत लोकतांत्रिक ताकतों की जीत का प्रतीक है। मैं हमेशा हमारे मा-माटी-मानुष का आभारी हूं, जिन्होंने पिछले साल इस दिन बंगाल के अदम्य साहस को दिखाया था। हमारे लोगों ने दुनिया को दिखाया कि लोकतंत्र में लोगों की ताकत से बड़ी कोई दूसरी ताकत नहीं है। सच्चे राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता जारी रहनी चाहिए, क्योंकि अभी और भी कई लड़ाइयाँ एक साथ लड़ी जानी हैं और साथ में जितनी हैं।
यह भी पढ़ें : – सीएम ममता का ऐलान, यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को कॉलेजों में मिला प्रवेश