Jamshedpur: आदिवासी कुड़मी समाज ने जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वहीं अपनी तीन सूत्री मांगों के संबंध में उपायुक्त के माध्यम से देश के गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा, और जल्द से जल्द मांग को पूरी करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
क्या-क्या है मांग
कुर्मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करना, कुरमाली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने और भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो की प्रतिमा संसद भवन में स्थापित हो। कुड़मी समाज ने अपने इस मांग को लेकर पूरे राज्य सहित पड़ोसी राज्यों में भी अपनी आवाज को बुलंद करते हुए देश के गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इनके प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान समय में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में अगर इनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो 20 सितंबर 2023 को पूरे झारखंड में रेल रोकने का कार्य किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव में कुर्मी समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देकर चोट देने का काम करेगी।