उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जदयू में मचे बवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने बयान दिया है। श्रवण कुमार ने कुशवाहा पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि जदयू को कमजोर करने की बात करने वाले आजकल खुद कमजोर हो रहे हैं। वे अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं और इसके लिए वे अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं। राजद से डील के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार (सात दल) बनने के समय उपेंद्र कुशवाहा भी साथ ही थे, लेकिन उस समय तो उन्होंने कुछ नहीं बोला। अब वे बहुत कुछ बोल रहे हैं।
पहल द्वारा आयोजित डा. के.के. शरण स्मृति चिकित्सक सम्मान समारोह में चिकित्सक हुए सम्मानित
“नीतीश कुमार हैं हमारे नेता”
श्रवण कुमार ने कहा कि जदयू हम सब की पार्टी है और हमारे नेता नीतीश कुमार हैं। पार्टी ने जब उन्हें विधान पार्षद, सांसद बनाया तब पार्टी मजबूत थी, लेकिन आज उन्हें यही पार्टी कमजोर लग रही है। उपेंद्र कुशवाहा का मन आजकल इधर नहीं लग रहा है। उन्हें जदयू की नहीं अपनी और अपने इर्द-गिर्द घुमने वालों की चिंता है। मामले को पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष देख रहे हैं। जल्द ही सारी स्थिति साफ हो जाएगी।
“सिर्फ विपक्षी नेताओं के घर हो रही छापेमारी”
श्रवण कुमार ने विधान पार्षद राधा चरण शाह के घर हुई आईटी की छापेमारी को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई काम नहीं बचा है। विकास का कोई काम नहीं करना, ना हीं गरीबों को देखना । बस विपक्षी दलों के नेताओं के घर छापेमारी करवाने का काम बच गया है। वहीं भाजपा वाले चुनाव जीतने के लिए आजकल मन्दिर और भगवान का नाम खूब ले रहे हैं। मंदीर मस्जिद का मुद्दा हट जाए तो भाजपा के पास क्या मुद्दा है।