CHATRA : झारखंड के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भाजपा और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। भाजपा और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए श्रम मंत्री ने कहा कि 9 वर्षों के कार्यकाल में देश नौ कदम भी विकास के पथ पर नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान चतरा के लोगों को स्टील प्लांट व रेल के साथ-साथ देशवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये देने व महंगाई पर लगाम लगाने के अलावे देश भर के बेरोजगार दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने का सपना दिखाया गया था।
900 करोड़ की मिलेगी सौगात
श्रम मंत्री जिले के कन्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित सायल बगीचा परिसर में आयोजित भीमराव अंबेडकर एवं महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और राज्य का कल्याण महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है। श्रम मंत्री ने कहा कि चतरा जिले वासियों को जल्द ही 900 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की बड़ी सौगात मिलने वाली है। जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत और ग्राम स्तर पर विकास की बयार बहेगी।
सुविधाओं से अबतक वंचित है चतरा
श्रम मंत्री ने कहा कि चतरा जिला सड़क, बिजली, पानी व शिक्षा समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से अबतक वंचित रहा है। इसका एकमात्र कारण देश और प्रदेश में भाजपा और डबल इंजन की विकास विरोधी सरकार रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा समेत अन्य चुनाव के दौरान लाल, पीला व हरा बंडी पहनकर लोग झूठा भाषण व झूठा आश्वासन देकर लंबे-लंबे सगुफा छोड़ते हैं। और चुनाव खत्म होते ही आम लोगों के विकास के बजाय बोरिया बिस्तर बांध कर उद्योगपतियों और कारपोरेट घरानों के गोद में जाकर बैठ जाते हैं।
बाबा साहब व्यक्ति नहीं विचार थे
उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव और देश आगे बढ़ रहा है का नारा देने से विकास नहीं होगा। बल्कि सच्चे मन से विकास का सपना साकार करने की दिशा में पहल करने होंगे। मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब की जीवनी पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब व्यक्ति नहीं बल्कि विचार थे। उनके द्वारा लिखा गया संविधान आज देश में कानून बन चुका है और सभी जाति, समाज, धर्म, न्यायपालिका, कार्यपालिका व विधायिका इसी से संचालित हो रही है।