बिहार के एक थानेदार साहब नप गए हैं। आलाधिकारियों ने उन्हें पैदल कर दिया है। वैसे आजकल थानेदारों के सितारे गर्दिश में हैं क्योंकि उनके खिलाफ कार्रवाई की संख्या बढ़ी है। कोई बालू के खनन में नाप दिया गया तो कुछ को शराबबंदी (Liquor Ban) लागू करा पाने की नाकामी ने डुबो दिया। लेकिन यह थानेदार साहब बिना बालू और शराब के ही नप गए हैं।
जाने क्या है मामला
दरअसल, यह मामला सहरसा का है। सहरसा की एसपी वही लिपि सिंह हैं जिनकी एक पहचान यह है कि वे जदयू के बड़े नेता और केंद्र में इस्पात मंत्रालय संभाल रहे आरसीपी सिंह की बेटी हैं। लेकिन इस पहचान से अलग लिपि सिंह अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं। पटना के बाढ़ में एएसपी रहते हुए बाहुबली अनंत सिंह का किला भेद चुकी लिपि सिंह के ही प्रयासों का फल है कि अनंत सिंह आज भी जेल में हैं।
सदर थाने के एसएचओ सस्पेंड
बहरहाल बात करते हैं सहरसा की जहां की एसपी अभी लिपि सिंह हैं। लिपि सिंह ने सहरसा के सदर थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया है। इस एसएचओ का नाम जयशंकर प्रसाद है और इन पर आरोप यह है कि ये शराब की बोतल के साथ मस्ती कर रहे थे। अब बताइए, जिस बिहार में पुलिस से लेकर टीचर तक शराब खोजने के काम में लगा दी गई हो, उसी बिहार पुलिस के एसएचओ स्तर के यह साहब खुलेआम शराब और अपनी रंगीन मिजाज अदाओं के साथ कैमरे में पकड़ लिए गए। वैसे तो हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन जिस वीडियो के आधार पर जयशंकर प्रसाद सस्पेंड हुए हैं, उसमें वह कुछ नृतकों के साथ नाचते नजर आए।
लेडी सिंघम ने ऑन द स्पॉट लिया फैसला
फिलहाल लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो चुकी लिपि सिंह ने फैसला ऑन द स्पॉट कर दिया है। साथ ही डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है। बता दें कि डीएसपी की रिपोर्ट के बाद SIT गठित कर आगे की कार्रवाई होगी।