[Team Insider]: एक तरफ जहां कोरोना (Corona) की मार से जनता परेशान है। तो वहीं दूसरी तरफ थप्पड़ मार बीडीओ (BDO) साहब की अभद्र कार्य शैली से लोग परेशान हैं। शहर के नामचीन स्थल (Famous Places) शहीद द्वार के पास बिना मास्क लगाये लोगों के विरूद्ध चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चल रहा था। इसी दौरान एक युवक बीना मास्क का पकड़ा गया। उसके बाद तो सनकी बीडीओ (BDO) साहब ने अपना दबदबा दिखाते हुए युवक की लगातार थप्पड़ से उसकी धुनाई कर दी।
चलाया गया सघन मास्क जांच अभियान
लखीसराय सदर प्ररवंड के बीडीओ डा० नीरज कुमार से जुड़ी घटना है। रविवार कि शाम बीडीओ डा० नीरज कुमार चार राइफल धारियों के साथ शहर के नामचीन स्थल शहीद द्वार के पास बिना मास्क लगाये लोगों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चला रहे थें। इसी दौरान एक युवक बीना मास्क का पकड़ा गया। उसके बाद तो सनकी बी डी ओ साहब ने अपना दबदबा दिखाते हुए युवक को लगातार थप्पड़ से उसकी धुनाई कर दी। जिसके कारण शहर में चर्चा का बाजार गरम है।
बिना मास्क के लगेगा जुर्माना
बताते चलें कि शनिवार को डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी सुशील कुमार ने लखीसराय जिले में कोरोना की तीसरी लहर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग संक्रमित होते देख एक नया आदेश जारी कर जिले में सघन मास्क जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। डीएम के आदेश के अनुसार बिना मास्क लगाये निकलने वाले लोगों को 50 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा और पुलिस उठक-बैठक भी कराये जाने का आदेश दिया है।