बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके विरोधी खूब हमलावर हैं। वे नीतीश कुमार की मेमोरी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। नीतीश के विरोध की राजनीती करने वाले नेता उनपर मेमोरी लॉस होने का भी आरोप लगते हैं। इसे लेकर लोजपा (रामविलास) के नेता और पूर्व सांसद अरुण कुमार का बयान खूब चर्चा में है। उन्होंने ललन सिंह पर नीतीश को मेमोरी लॉस होने के दवा देने का आरोप लगाया है। अरुण कुमार के बयान पर ललन सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अरुण कुमार को टूटपुंजिया आदमी बताया है।
“टुटपुंजिया आदमी के बातों का जवाब नहीं देते”
दरअसल बीते दिन रविवार को ललन सिंह वाराणसी पहुंचे हुए थे। यहाँ मीडियाकर्मियों ने उनसे अरुण कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी। जिसके बाद ललन सिंह के तेवर काफी तल्ख़ हो गए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी टुटपुंजिया आदमी के बातों का जवाब नहीं देते हैं। वो आदमी आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन मेरे लिए नहीं है। उनको जो मन में आए कहें।
इस बयान पर शुरू हुआ विवाद
लोजपा रामविलास के नेता अरुण कुमार शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ललन सिंह पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि नीतीश को खाने में दवा दी जा रही है। जिसकी वजह से उनकी मेमोरी लॉस हो गई है, मानसिक स्थिति खराब हो गई है। जिसकी वजह से नीतीश जनता दरबार में गृह मंत्री को खोजने लगते है। वह भूल जाते है कि गृह मंत्री वो खुद है। कभी नेताओं को पकड़कर सिर में सिर टकराने लगते है कभी किसी नेता के पैर पकड़ लेते है।