अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है बात सामने आ रही है की राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज पटना आ सकते है। शाम 6:00 बजे इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंच सकते है। साथ में उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती के भी आने की संभावना है। वहीं लालू यादव का आने के बाद कल राज्यसभा प्रत्याशियों के नामों पर मुहर भी लग सकती है।
अपने छोटे बेटे के साथ आ रहे लालू
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभी पटना में नहीं है। हालांकि आज लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली से पटना आयेंगे। साथ राज्यसभा भेजने की बात हो तो मीसा भारती का नाम तय है। वहीं अन्य उम्मीदवारों के तौर पर देखा जाए तो रुस्तम खान का नाम काफी चर्चा में है। हालांकि इससे पहले बाबा सिद्धकी और अब्दुलबारी सिद्धकी के नामों की चर्चा थी। लेकिन मीडिया सूत्रों से पता चला है की लालू यादव इस बार रुस्तम खान के नाम पर मुहर लगा सकते हैं। वहीं रुस्तम खान पूर्णिया के रहने वाले बताए जा रहे हैं और जमीन के कारोबार से जुड़े हए हैं। बता दें कि रुस्तम खान पूर्णिया के राजद के जिला महासचिव है। अनुमान लगाया जा रहा है की कल दोनों नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
पांच सीटों का है खेल
वहीं बिहार के पांच सीट समेत 15 राज्यों के 57 सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होने जा रहा है। जिसके लिए कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हालांकि नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। साथ ही 1 जून को नामांकन पत्र की जांच और प्रत्याशी 3 जून तक अपनी नाम वापस ले सकते हैं। वहीं 10 जून के सुबह 9 से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे और इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना भी शुरू कर दी जाएगी।