इजराइल और हमास युद्द की तस्वीरों ने दुनिया भर को दहला रखा है। इजराइल और हमास युद्द को लेकर बिहार में भी सियासी रार तेज हो गया है। इजराइल पर हमास हमले के बाद भारत सरकार ने खुल कर इजराइल का समर्थन किया। वहीं जब इजराइल ने बदले में गाजा में घुस कर हमला बोला तो इसे लेकर एक अलग तरह की राजनीति भारत में देखने को मिल रही है। कई नेता केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। गाजा पर हो रहे हमले को लेकर आज राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी मानवाधिकार की बात की और केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा किया।
लालू के निशाने पर केंद्र सरकार
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर लिखा “यह पहली बार है जब भारत ने मानवता, युद्ध विराम और विश्व शांति के विषय पर सबसे आगे रहने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाया। केंद्र सरकार भारत की विदेश नीति के साथ खिलवाड़ बंद करें। मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशील नीति हमारी विदेश नीति का ध्वज होना चाहिए।”