राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की बात ही अनोखी है। उन्हें मंहगी बाइक और घुड़सवारी का बेहद शौख है। अपने पिता के तरह ही इनका जलवा बिहार के कोने कोने में है। हालांकि उनके पिता लालू यादव को हाल में ही डोरंडा ट्रेजेडी मामले में सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही तेजप्रताप यादव अपने नए हेयर लुक में सबके सामने आए हैं।
तेजप्रताप सोशल मीडिया पर एक्टिव
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए हेयरस्टाइल के साथ एक रील बना कर डाला है जो की उनके चाहने वाले और समर्थकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही वह हमेशा ऐसी वीडियो अपने अकाउंट में पोस्ट करते रहते है। वहीं एक विडियो में वह अपने भाई के साथ भी नजर आ रहे है। बता दें की कुछ समय से तेजप्रताप ने अपना वीडियो ब्लॉग बनाना शुरू किया है जिसके कारण उनकी खूब प्रशंसा की जा रही है और उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी है।