पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। पटना स्थित राबड़ी आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच-पड़ताल करने पहुंची। जहां अब सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ कर बाहर निकलने वाली है।
बीजेपी देश के लोकतंत्र को कहां ले जाना चाहती
वहीं CBI की रेड पर राष्ट्रीय जनता दल राज्यसभा सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य बिल्कुल नही हुआ मैंने रेड की बात सूनी। दुःख जरूर हुआ कि मौजूदा भारत सरकार कहाँ देश के लोकतंत्र को ले जाना चाहती है। हाल के दिनों में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी से लेकर जातिगत जनगणना की बात शुरू की। बिहार के बाकि दलों तक संवाद पहुँचने लगी और दल साथ आने लगे तो बीजेपी को इतना डर? क्या अपने एक बार फिर से मरी हुई चिड़िया को ज़िंदा कर के फिर उस तोते को घर पर बिठा दिया।
बिहार लोकतंत्र की जननी
उन्होंने आगे कहा कि इस डर और खौफ की राजनीति से अगर आप सोचते हैं राजद, लालू और राजद के कार्यकर्ता को डरा देंगे तो आप बिहार को नही जानते हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी रही है। बीजेपी की सरकार लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही है। यह कुठाराघात बीजेपी को बहुत महँगा पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी का नामो निशान यहाँ की जनता मिटा देने वाली है। बीजेपी की जब-जब सत्ता हिलती है बीजेपी सीबीआई से डराने की कोशिश करती हैं। लेकिन कोई डरने वाला नही राजद और ना ही बिहार की आवाम।
यह भी पढ़ें : राबड़ी आवास के बाहर राजद कार्यकर्ताओं का नग्न प्रदर्शन