विपक्षी दलों को एकजुट करने के बाद भी I.N.D.I.A. में नीतीश कुमार को न पीएम का उम्मीदवार बनाया गया और न ही गठबंधन का कन्वीनर। वैसे तो अर्से से बिहार की राजनीति में नीतीश समर्थक इस बात को दुहराते रहे हैं कि नीतीश कुमार पीएम मेटेरियल हैं। लेकिन I.N.D.I.A. की हर बैठक में नीतीश कुमार के गिरते ग्राफ से जदयू के विधायकों का धैर्य टूटने लगा है। जदयू विधायक गोपाल मंडल का धैर्य तो ऐसे टूटा कि उनका निशाना राजद सुप्रीमो लालू यादव और राहुल गांधी एक साथ बने। विधायक ने लालू यादव को लेकर कई ऐसी बातें कह दी हैं, जो लालू समर्थकों को बिल्कुल रास नहीं आ सकती।
बढ़ती उम्र में दिमाग लचर-पचर
गोपाल मंडल ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनकी उम्र अब हो चुकी है। इस उम्र में आदमी का दिमाग लचर-पचर हो ही जाता है। विधायक गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके, उन्होंने लालू यादव को हंसाने-बोलने का काम करने की सलाह भी दे दी। गोपाल मंडल इसलिए नाराज हैं कि लालू यादव ने अपनी ओर से राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव के घोषणा करने से कुछ नहीं होता है। नीतीश कुमार को अरविंद केजरीवाल जैसे कई नेताओं ने पीएम उम्मीदवार मान लिया है। लालू यादव के कहने से राहुल गांधी पीएम नहीं बन जाएंगे। बोलते बोलते गोपाल मंडल ने यहां तक कह दिया कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव का दिमाग सठिया गया है।
“मटन खिलाने से कुछ नहीं होने वाला”
विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव की उम्र हो चुकी है। उम्र बढ़ने के बाद बोलने पर काबू नहीं रहता है। उम्र होने के बाद दिमाग लचर पचर हो जाता है। इसलिए लालू यादव की बात का नोटिस नहीं लेना चाहिए। लालू यादव और राहुल गांधी को बिहारी मटन बनाने वाला वीडियो सामने आने पर गोपाल मंडल ने कहा कि वे बिहारी मटन बनाना क्या सिखाएंगे? हम उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहते। इस सबसे कुछ नहीं होने वाला है।