लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से इलाज करवा कर सोमवार की शाम पटना लौटे हैं। उनके साथ राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी आई हैं। 10 दिन पहले चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार सिंगापुर गए थे। वहां बेटी रोहिणी आचार्य के पास रूक कर चेकअप कराया। डॉक्टर ने भोजन में परहेज करने की सलाह दी है।
लालू प्रसाद यादव की सेहत में बीते एक साल में काफी सुधार हुआ है। इस बार उनको डॉक्टरों ने खाने-पीने में परहेज करने की सलाह दी है । जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने किडनी की स्थिति को बेहतर बताते हुए मांस-मछली से थोड़ा परहेज रखने की सलाह दी है। लालू प्रसाद यादव को सीमित मात्रा में पानी भी पीने की सलाह दी है। साथ ही मिठाई सीमित मात्रा में खाने और डायबिटीज पर कंट्रोल रखने की बात कही है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में 5 दिसंबर को 2022 को लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपना किडनी दिया था। इलाज के बाद 11 फरवरी 2023 को वो पटना लौट आए थे।
इसके बाद 17 अगस्त को पटना से दिल्ली गए थे। कुछ दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी के साथ 21 अगस्त सिंगापुर के लिए रवाना हो गए थे। आज पटना पहुंचने पर जब मीडिया ने लालू यादव से बात करने की कोशिश की तो वह बिना कुछ जवाब दिए आवास के लिए निकल गए।