मंगलवार रात को दिल्ली में JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा के आवास पर बिहार NDA के सांसदों और नेताओं की डिनर पार्टी हुई। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई। कहा जा रहा है कि ‘NDA महाराष्ट्र चुनाव में जीत का फॉर्मूला बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपना सकती है।’
सूत्रों का कहना है कि ‘NDA सांसदों की बैठक में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद का नीतीश कुमार पर बयान भी मुद्दा रहा। कई सांसदों ने लालू के आपत्तिजनक टिप्पणी को उनकी उम्र से जोड़ा। कहा गया ज्यादा उम्र होने पर आदमी ठीक से तय नहीं कर पाता है कि वह बोल क्या रहा है। वहीं कुछ सांसदों का कहना था इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है। वे ऐसी बातें बोलते रहते हैं। चूंकि यही लालू की आदत है, यही उनके संस्कार हैं।’
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि ‘अमित शाह ने चुनाव से पहले NDA के पांचों घटक दलों को आपस में बेहतर समन्वय बनाने की कोशिश की है, साथ ही राज्यभर में सम्मेलन और सभाएं करने करने की सलाह दी है। मकर संक्रांति के बाद NDA के पांचों घटक दल हर जिले के बूथ स्तर और पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और कहा गया है कि बैठक में NDA का कोई दल अनुपस्थित ना रहे।’