लैंड फॉर जॉब घोटाला में लालू परिवार की मुश्किलें अब और बढ़ सकती है। कल यानी बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य सभी 17 आरोपियों को समन जारी किया था। अदालत ने सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया था। कोर्ट में पेश होने के लिए लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
तीन लोग पहले से जमानत पे
लैंड फॉर जॉब्स मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें अब बढ़ रही हैं। लेकिन उनके परिवार के लोग पहले ही इसमें फंसे हुए हैं। इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बेटी सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। अब जिस नए केस में तेजस्वी का नाम आया है, उसमें भी लालू और राबड़ी को आरोपी बनाया गया है। तेजस्वी यादव पर आरोप है कि उनके नाम पर उन संपत्तियों की रजिस्ट्री है, जिसे लालू यादव ने रेल मंत्री रहते नौकरी देने के बदले में लोगों से लिखवाई थी।