RANCHI : लैंड स्कैम मामले में आरोपी पावर ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रेम प्रकाश अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के केस में भी आरोपी है। पिछले दिनों ईडी ने कोर्ट से इजाजत लेकर उससे 4 दिनों तक पूछताछ की। इस पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। ईडी की छापेमारी के दौरान उसके घर से कई दस्तावेज और सरकारी एके-47 हथियार भी बरामद हुआ था। बुधवार को प्रेम प्रकाश को कोर्ट के समक्ष सशरीर पेश किया गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided