RANCHI : आर्मी लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से ई़़डी तीन दिनों तक पूछताछ करेगी। शुक्रवार को दोनों को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट) कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की इजाजत दे दी है। इससे पहले ईडी ने अदालत से अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को 5 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की करने की इजाजत मांगी थी। साथ ही बताया गया कि अब तक की जांच में कई ऐसी बातें सामने आयी हैं, जिनके बारे में पूछताछ जरूरी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने तीन दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी।
कोलकाता से किया था गिरफ्तार
कोलकाता से ED ने गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को ED विशेष कोर्ट पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रांची के बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी के द्वारा बुधवार को कोलकाता से जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष और कारोबारी अमित अग्रवाल को अरेस्ट किया गया था। सुबह में उन दोनों का मेडिकल टेस्ट कराया गया। मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ईडी कोर्ट में पेश करते हुए कोर्ट से दोनों की 5 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी। कोर्ट ने रिमांड के बिंदु पर सुनवाई के लिए 9 जून की तारीख दी थी।