RANCHI: लैंड स्कैम के आरोपी रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के वकील ने रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने हाईकोर्ट से डिफॉल्ट बेल की गुहार लगाई है। इससे पहले निलंबित छवि रंजन ने निचली अदालत में 167 याचिका दाखिल की थी। 167 सीआरपीसी की धारा है, जिसमें पुलिस और एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के लिये समय निर्धारित की गयी है। इस याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। वहीं रांची पीएमएलए कोर्ट ने मंगलवार को छवि रंजन की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी। इसके बाद सभी रंजन ने बेल के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided