RANCHI: रांची भूमि घोटाले में गिरफ्तार रांची के पूर्व उपायुक्त निलंबित आइएएस अधिकारी छवि रंजन का खास सहयोगी अफसर अली उर्फ अफ्सू खान बड़ा जालसाज है। वही ईडी की पूछताछ में उससे यह बात स्वीकार कर ली है कि जमीन के फर्जी कागजात बनाने का वह एक्सपर्ट है। साथ ही उसने रांची के बरियातू में स्थित सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन के कागजात में फर्जीवाड़ा कर प्रदीप बागची को जमीन मालिक बना दिया था। बताते चलें कि बरियातू में मिल्लत कालोनी में रहने वाला अफसर रिम्स में रेडियोग्राफर के पद पर कार्यरत था।
प्रतिबंधित जमीन को भी मुक्त कराया
ईडी की पूछताछ में उसने रांची के अलग-अलग मौजा की 143.46 एकड़ जमीन की फर्जी डीड तैयार करने की बात स्वीकारी है। ये सभी जमीन रांची के गाड़ी मौजा, बैठा, बोड़ेया, बूटी, कोकर, बड़गाई, नेवरी, संग्रामपुर, रांची, बरियातू व दुबलिया मौजा में हैं। ईडी ने भूमि घोटाले में दाखिल चार्जशीट में इसका खुलासा किया है। अफसर अली खान ने रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन की मदद से प्रतिबंधित श्रेणी की जमीन को भी खरीद-बिक्री के लिए मुक्त करने का आदेश जारी करवाया था। उसके एवज में करोड़ों की लेन-देन हुई थी।
143.46 एकड़ जमीन के फर्जी कागजात
अफसर अली खान ने स्वीकार किया है कि वर्ष 2013-14 से वह जमीन के धंधे में जुट गया था। उसके बाद से उसने अपने सहयोगी राजेश राय, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, लखन सिंह व अन्य की मदद से जालसाजी की। उसके ठिकाने से ईडी को जमीन से संबंधित 27 दस्तावेज मिले थे। सभी दस्तावेज फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे, जो करीब 143.46 एकड़ जमीन से संबंधित थे। उसने यह स्वीकार किया है कि वह फर्जी डीड तैयार करता था। उसके सहयोगी इम्तियाज, तल्हा व फैयाज जमी पर कब्जा कर उसे बेचते थे।
ईडी ने दाखिल की थी चार्जशीट
अफसर अली के कहने पर ही तल्हा खान ने अगस्त 2022 से दिसंबर 2022 के बीच अपनी कंपनी एफटूआर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 54 लाख रुपये हस्तांतरित किए थे। ईडी ने भूमि घोटाले में ईडी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोपितों में दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, छवि रंजन, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफसू खान, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज अहमद, भानु प्रताप प्रसाद, मेसर्स राजेश आटो मर्केंडाइज प्राइवेट लिमिटेड, व मेसर्स अरोड़ा स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।