BOKARO : बोकारो जिला स्थित CCL कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में अचानक लैंड स्लाइडिंग होने से एक थ्री हंड्रेड इलेक्ट्रिक शॉवल मशीन ओवर वर्डन में दब गया, शॉवल मशीन के ऊपर टाइटन मलबा गिर गया जिससे मशीन पूरी तरह दब गया। वहीं, सुबोध कुमार सुरक्षा गार्ड जो मशीन के पास था वह भी लापता है। लैंड स्लाइडिंग की घटना के बाद कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता एवं परियोजना पदाधिकारी अनिल तिवारी के साथ-साथ परियोजना से संबंधित सारे पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मलबा को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
परिजन भी गोविंदपुर स्थित माइंस के व्यू प्वाइंट के पास पहुंच गए हैं। बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के यह चलते माइंस के कई हिस्से पानी में डूब गए हैं, कई मशीन भी पानी में डूबे हुए हैं। लगातार हो रहे बारिश के कारण ओवर बर्डन गिर गया। लापता गार्ड सुबोध कुमार की खोज की जा रही है, अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सुरक्षाकर्मी सुबोध कुमार गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग का रहने वाला है, उनके पुत्र एवं परिजन भी की खोज कर रहे हैं। वहीं CCL पदाधिकारी भी लगातार रेसक्यू में लगे हुए हैं।