झारखण्ड-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ के तिसिया एवं नवाटोली गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, सीआरपीएफ के डीआईजी ए. नेगी, लातेहार डीसी भोर सिंह यादव एवं एसपी अंजनी अंजन, कमांडेंट 218 मो खालिद खान शिविर में शामिल हुए पदाधिकारियों ने शिविर में आये ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
इसे भी पढ़ें : Bokaro: नक्सलियों की धमक, पोस्टरबाजी कर इलाके में फैलायी सनसनी फैला
योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये किया आश्वस्त
तिसिया में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने पीसीसी पथ निर्माण, पेयजल एवं सिंचाई के लिए कूप निर्माण एवं चापाकल का अधिष्ठापन, विद्यालय भवन जर्ज़र होने के कारण नये भवन का निर्माण, विद्यालय में शिक्षक की कमी को दूर करने के लिये घंटी आधारित शिक्षक की नियुक्ति करने की माँग रखा। इसपर डीसी ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करने एवं ग्रामीणों को विकास योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये आश्वस्त किया।