बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों को मंगलवार को भी सफलता मिली। सर्च अभियान के दौरान एक बड़ा बंकर मिला। जिसे सुरक्षाबलों ध्वस्त कर दिया। बता दें कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सल मुक्त करने को ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बंकर से भारी मात्रा में एक्सप्लोसिव बरामद हुआ। दो सिलेंडर बम, बेंत बम, टिफिन बम, प्रेशर कुक बम, लौह तीर बम तीर बम, चीनी सिलेंडर, बम बनाने के सामान बरामद हुए हैं।
सर्च अभियान में माओवादियों और पुलिस में हुई थी मुठभेड़
वहीं सोमवार से ही बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी। इस क्रम में सोमवार सुबह पुलिस के सर्च अभियान में माओवादियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बंकर को ध्वस्त कर दिया था इस बंकर से करीब 60 से ज्यादा लैंड माइंस और डेढ़ हजार किलो के करीब चावल साहित भारी मात्रा में अन्य सामग्री को पुलिस ने जब्त किया था। सुरक्षाबलों ने बरामद लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया था।