[Team Insider]: चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन और ट्रॉली की टक्कर की घटना मंगलवार को सामने आई है। जिसमें 3 लोगों के मौत की खबर है।सूचना है कि रेलवे की बिजली दुरुस्त करने वाली रेल इंजन और रेलवे की पटरी को चेक करने वाली ट्रॉली की टक्कर हो गई है।
तीन की मौत
जानकारी के अनुसार मैक्लुस्कीगंज निंद्रा स्टेशन के बीच अप लाइन पर 5 बजे के पहले एक टावर वैगन अप लाइन से रिटर्न आ रही थी। अप लाइन से जाने के दौरान एक पुश ट्रॉली टावर वैगन से टकरा गई। जिसमें ट्रॉली पर सवार पीडब्ल्यूआई टोरी के कर्मी प्रिंस कुमार और निरंजन कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि पीडब्ल्यूआई का एक अन्य कर्मी राजमुनि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद रेलवे पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।