आज यानि गुरुवार को एक बार फिर आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी मागों को लेकर सड़क पर उतरी। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय का घेराव किया। उन्हें हटाने के लिए आज एक बार फिर से प्रशासन ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई आंगनबाड़ी सेविकाओं के घायल होने की भी खबर है। आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग है कि उनके मानदेय 10 हजार रुपए की जानी चाहिए।
तीन दिनों से प्रदर्शन और लाठीचार्ज जारी
आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन बीते तीन दिनों से जारी है। 7 नवंबर को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बिहार विधानसभा का घेराव चाहा था जहाँ लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया गया। इसके बाद 8 नवंबर को डाकबंगाल चौराहे पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने प्रदर्शन किया, उन्हें हटाने के लिए एक बार फिर से लाठीचार्ज और वाटर कैनन का सहारा लिया गया। वहीं आज राजद कार्यालय के बहार से उन्हें हटाने के लिए फिर से लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।