RANCHI : राजधानी में पानी संकट गहराता जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को भाजपा ने फिर हाहाकार यात्रा निकाली। डोरंडा स्थित पीएचइडी कार्यालय का घेराव किया गया। जहां भाजपा के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल और समरी लाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी पीएचईडी कार्यालय पहुंची और कार्यालय के अंदर धरने पर बैठ गई। नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हेमंत सरकार में राजधानी रांची में पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। पीएचइडी और नगर निगम सप्लाई वाटर नहीं दे पा रहा है।
पीने लायक नहीं है सप्लाई का पानी
राजधानी की आधी से अधिक आबादी पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है। कुछ घरों में सप्लाई वाटर पहुंच रहा है लेकिन वह भी पीने लायक नहीं है। हेमंत सोरेन ने पानी का विभाग उस मंत्री को दे दिया है, जिसकी आंखों में ही पानी नहीं है। इससे पहले भाजपा नेता और कार्यकर्ता हरमू चौक से पैदल मार्च करते हुए पीएचईडी कार्यालय तक पहुंचे। बताते चलें कि सुबह से ही त्राहिमाम यात्रा को लेकर नेता-कार्यकर्ता जुटने लगे थे।