23 जूलाई को पटना में होने वाले विपक्षी दलों की बैठक से पहले ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी महागठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे है, इसके लिए एकजुट हो रहे है। सभी विपक्षी दल तीन-तीन महीने के लिए प्रधानमंत्री बनने की इच्छा से एकजुट हो रहे हैं। लेकिन नीतीश का तीन महीने का पीएम बनने का सपना भी टूट गया है।
“नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूट गया“
पटना बीजेपी कार्यालय में मन की बात का 102वां एपिसोड सुनने के लिए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे। मन की बात कार्यक्रम के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी महागठबंधन पर जमकर बरसे। सम्राट चौधरी ने कहा कि देशभर में जितनी भी विपक्ष की पार्टियां हैं उनके नेताओं को प्रधानमंत्री बनना है, वो देश में तीन-तीन महीने का प्रधानमंत्री बनना चाहते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। नीतीश कुमार से उन सभी का प्रधानमंत्री बनने का सपना टूटने वाला है, जो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे है। 2024 में देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाएगी।
“प्रधानमंत्री का सपना देख एनडीए छोड़कर गए थे नीतीश कुमार“
वहीं विपक्षी दलों की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बैठक करने के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस की गोद में महागठबंधन के लोग बैठ गए हैं, जो देश के लोकतंत्र को जख्मी कर रहे थे उनके खिलाफ लड़ने वाले आज कांग्रेस का महिमामंडन कर रहे हैं। वहीं राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार आने के लिए तब राजी हुए जब उन्हें पता चला की नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं है। बिहार के लोगों को दुख है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं बनाए जा रहे हैं। नीतीश कुमार इसलिए एनडीए छोड़कर गए थे कि उन्हें पीएम बनने का सपना दिखाया गया था, लेकिन आज उनके इस सपने को भी तोड़ दिया गया।