RANCHI : राजधानी रांची के JSCA स्टेडियम में IPL क्रिकेट लीग के तर्ज पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरुआत होनी है। रांची में लीग के पांच मैच में उद्घाटन मैच आज शनिवार 18 नवंबर को पहला मैच भीलवाड़ा किंग की भीडत इंडिया कैपिटल से होगी, जबकि दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा। जिसमें मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जॉइंट्स के बीच मैच होना है।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीइओ रमन रहेजा ने JSCA स्टेडियम में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि यह लीजेंड्स क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन है। पहले सीजन में कुल चार टीमों के साथ सीजन की शुरुआत हुई थी। इस बार कुल 6 टीम है। इस सीजन का पहला मैच पिछले बार के सीजन के फाइनलिस्ट के साथ होने जा रहा है। इस सीजन में कुल 19 मैच होने हैं। पहले पांच मैच रांची में खेले जाने हैं। इस सीजन का फाइनल मैच सूरत में होना है। रांची में खेले जा रहे पांच मैच की खासियत होगी कि एक साथ इतने लीजेंड खिलाड़ी पहली बार रांची शहर में एक साथ होंगे।
प्रेस वार्ता के माध्यम से पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुनाफ पटेल ने कहा कि IPL के बाद का यह टूर्नामेंट काफी बेस्ट टूर्नामेंट है और यदि रांची की बात की जाए तो हम क्रिकेटरों के बीच एक ही नाम आता है, वह है हमारे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। राँची का यह JSCA स्टेडियम अब तक के बने नए स्टेडियम में बेहतरीन स्टेडियम है और रांची शहर भी बहुत अच्छा है। हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम अपने पूर्व कप्तान के शहर में हैं।