पटना के बिहटा स्थित एयरफोर्स सेंटर से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक तेंदुआ बछड़े का शिकार करते हुए उसके साथ कैंपस की बाउंड्री पर छलांग लगाता है। वीडियो बिहटा-मूसेपुर सिमरी मार्ग का है, जहां रात के अंधेरे में तेंदुआ शिकार किए हुए बछड़े के साथ देखा गया। रास्ते से गुजर रहे कार सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाया है।
वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुआ एयरफोर्स सेंटर की बाउंड्री पर बैठा है। थोड़ी देर में वो नीचे उतरता है। वहां पड़े बछड़े को अपने जबड़े में दबाकर भागने की कोशिश करता है। इसी बीच कार आगे बढ़ती है, उसकी रौशनी और आवाज के कारण तेंदुआ बछड़े को छोड़कर फिर बाउंड्री पर चढ़ जाता है। तेंदुए के शिकार करने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस वीडियो को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने फर्जी बताया है। पटना वन प्रमंडल की टीम बिहटा एयरफोर्स के अधिकारियों से मिलकर वीडियो में दिखाए जा रहे दीवार की पहचान करने का प्रयास किया। इस तरह का दीवार नहीं है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मुख्य वन्य प्राणी प्रतिपालक अरविंदर सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर चल रहा तेंदुए वीडियो फर्जी है। यह देश के दूसरे हिस्से का है।
उन्होंने बताया, 24 अक्टूबर से बिहटा वायु सेना के कैंपस में तेंदुआ आ गया है। उसे पकड़ने का प्रयास जारी है। वन विभाग की टीम लगी है। वह 4 साल से कम उम्र का है। वायु सेना के कैंपस में पर्याप्त मात्रा में खरगोस, हिरण के बच्चा सहित कई प्रकार के जानवर है। उसके लिए वहां पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध है। सीसीटीवी में दिखते रहता है। बुधवार की शाम में भी दिखा था। तेंदुआ काफी तेज गति से चलता है। वायु सेना के कैंपस में झाड़ी है।