अरवल में मंत्री तेजप्रताप यादव के एक कार्यक्रम के दौरान बत्ती गुल हो गई। जिससे तेजप्रताप यादव काफी नाराज दिखे। उन्होंने इसके लिए उनके विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया। मोबाईल की रौशनी में ही तेजप्रताप यादव को अपना भाषण पूरा करना पड़ा। दरअसल गुरुवार को अरवल में नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए मंत्री तेजप्रताप यादव पहुंचे हुए थे। इसी कार्यक्रम में बत्ती गुल होने के कारण वो नाराज दिखे।
बत्ती गुल होने से नाराज हुए तेजप्रताप यादव
गुरुवार को अरवल के इंडोर स्टेडियम में 943 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। नियुक्ति पत्र देने के लिए मंत्री तेजप्रताप यादव कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कई बार बिजली जा रही थी और कई बार आ रही थी। जिससे तेजप्रताप यादव काफी नाराज भी दिखे । आखिरकार उन्होंने मोबाईल की रौशनी में भी अपना भाषण पूरा किया। बिजली आने-जाने को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि ये दर्शकों या सरकार में मौजूद लोगों की गलती नहीं है, बल्कि विरोधियों की चाल है।
मोबाईल की रौशनी में पूरा किया भाषण
कार्यक्रम के दौरान बत्ती गुल होने के बाद भी तेजप्रताप यादव ने अपना भाषण नहीं रोका। उन्होंने मोबाईल की रौशनी में अपना भाषण पूरा किया। तेज प्रताप यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में खूब काम किया जा रहा है। बिहार में विकास के रूपरेखा तैयार की गई है बिहार से लोगों के पलायन को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। बिहार में सभी लोगों को रोजगार और नौकरी देने पर तत्परता दिखा रही है।