शराबबंदी होने के बाद भी बिहार में शराब बिक रहे है प्रशासन लगातार शराब विक्रेताओ और शराब पीने वालो पर कार्रवाई कर रही है इसके बाद भी कारोबारी कोई न कोई तरीका ढूढ़ ले रहे शराब का कारोबार करने का। इसको लेकर सियासी गलियारे में लगातार सरकार पर आरोप लगते रहे है। वहीं बिहार में शराबबंदी को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने शराबबंदी खत्म करने का ऐलान किया है। बिहार में शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार आती है तो फिर से शराब चालू हो जाएगा।
जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार और मद्य निषेध विभाग के तरफ से दावा किया जाता है कि शराबबंदी सफल है इनको नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। लेकिन हकीकत यह है कि शराबबंदी के मामले में जो बंदी है उसमें 80% दलित लोग हैं जो एक पैग पीकर शाम में घर जाता है। वैसे लोगों को इन्होंने जेल में बंद कर रखा है। उन्होंने आगे कहा कि 500 कमाने वाले 2000 और 3000 कहां से देगा इसी वजह से वह जेल चला जाता है। बिहार में शराबबंदी कानून कहीं से सही ही नहीं है यदि मेरी सरकार आएगी तो हम लोग या तो गुजरात के तर्ज पर कानून को लागू करेंगे ही या यूं ही खुला छोड़ देंगे।
प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षकों से मिले के के पाठक, शिक्षा को प्रोफेशन नहीं, पैशन बनाने की दी सलाह