नगर थाना क्षेत्र में सिरिसिया ढाला के पास छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया। उत्पाद टीम के दो कर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई भी की गई। सूचना पर पहुंची उत्पाद व जिला पुलिस ने बंधक बने दोनों कर्मियों को मुक्त कराया। दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।
सादे वेश में थे दोनों
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीतपुर बंजरिया से शराब की खेप निकलने की सूचना पर उत्पाद टीम छापेमारी के लिए निकली थी। उत्पाद विभाग में तैनात होम गार्ड विजय साह व चालक सादे वेश में थे। सिरिसिया ढाला पर कुछ लोग शराब के साथ दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर वे भागने लगे। उनका पीछा सादे वेश में गए जवान ने किया। नगर थाने के पिपरिया सरेह में शराब के धंधेबाजों ने दोनों उत्पाद कर्मियों को पकड़ कर बैठा लिया और मारपीट भी की। इसके बाद सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों को मुक्त कराते हुए दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नगर थाना मे आवेदन देकर भरत यादव समेत 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।