बिहार में शराब कारोबारियों (Liquor smugglers) पर नकेल कसने कि कवायद तेज कर दी गई है। पुलिस हर तरफ नजर रखे हुई है और लगातार सर्च अभियान चला कर तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर रही है। वहीं इस क्रम में बेतिया स्थित गंडक के रास्ते यूपी से अवैध शराब कि आवागमन रोकने को लेकर दियारेवर्ती क्षेत्रो में लगातार छापेमारी हो रही है। जहां श्रीनगर पूजहां की पुलिस ने गंडक के पीपा पूल से आ रही अवैध शराब की खेप को बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने दो कारोबारियों को भी हिरासत में ले उनकी बाइक को जब्त कर लिया है।
शराब कारोबारी गिरफ्तार
बता दें कि श्रीनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर शुक्रवार की देर रात उत्तर प्रदेश से दियारा क्षेत्र के रास्ते श्रीनगर होते हुए पूजहां पीपा पुल के पास दो बाइक सवार अंग्रेजी अवैध शराब के साथ पकड़े गए। वहीं इस मामले के सदर्भ में थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से 396 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। साथ ही दो हीरो होंडा बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। वहीं गिरफ्तार तस्करों की पहचान सिरसिया थाना क्षेत्र के एकरहिया गांव के किशन कुमार और मोतीपुर गांव के रवि रंजन कुमार के रूप में की गयी है। फिलहाल उनदोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।