[TeamInsider]: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री (Chifminister) शराब और शराबबंदी (Liquer Ban) को लेकर पूरे बिहार में घूम घूम कर रैलियां कर रहे है। वहीं शराब के माफिया बिहार में तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रोज कहीं न कहीं छापेमारी से लाखों करोड़ों रूपए के शराब बरामद हो हीं रहे हैं। ताजा मामला हाजीपुर (Hajipur) से है, जंहा नए साल के जश्न के लिए ट्रक भर कर शराब मंगवाने का मामला सामने आया है। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम नें 50 लाख से ज्यादा कीमत की शराब से भरी ट्रक को दबोच लिया।
470 कार्टून शराब जब्त
देर रात NH पर गस्ती के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक को रोका। जब जांच शुरू हुई तो ट्रक में बीड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल पत्ते मिले। जब अच्छी तरह से तफ्तीश की गई तो ट्रक के अंदर से शराब का जखीरा निकला। जप्त 470 कार्टून शराब की कीमत 50 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। उत्पाद विभाग (Product Department) की टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।