बिहार सरकार शराबबंदी के लाख दावे करें, मगर शराब की तस्करी का सिलसिला जारी है। जहां शराब तस्कर नए नए तरीके अपनाकर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में लगे हैं, वहीं बिहार पुलिस भी अवैध शराब के कारोबार को विफल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज वन का है। जहां से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई है।
पुलिस ने फैक्ट्री पर मारा छापा
मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेदर कलस्टर में पालना घर का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बावजूद शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि उसी बेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री को शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। जिसकी सूचना शुक्रवार को बेला थाना पुलिस को मिली। बेला थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने जब फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां एक ट्रक, 4 पिकअप और दो ऑटो पर भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया। शराब मिलने पर आसपास के फैक्ट्री कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया।
शराब के साथ आलू और भूसा
पंजाब नंबर के ट्रक पर शराब के साथ आलू और भूसा लदा था। बीच में शराब के कार्टन छिपाए गए थे। शराब को दूसरे इलाकों में खपाने के लिए पिकअप और टैम्पू मंगाई गई थी। उस पर पहले भूसा फिर शराब रखी जा रही थी। अनुमान के मुताबिक जब्त शराब की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। थानाध्यक्ष नीरू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेला फेज वन के एक फैक्ट्री में अवैध विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है। जिसके आधार पर छापेमारी की गई। पूरे मामले में फिलहाल फैक्ट्री मालिक की शिनाख्त की जा रही है।