बोकारो: होली से पहले ही लगातार उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी जारी है । वही 48 घंटे के अन्दर उत्पाद विभाग के हाथ एक और लगी बड़ी सफलता । बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापा मारकर करीब दस लाख की कीमत की 80 पेटी अंग्रेजी शराब और बियर को जब्त किया गया। उत्पाद विभाग की यह छापेमारी पेटरवार थाना इलाके के बुंडु में की गयी।
अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड
बता दे यहां से अवैध शराब के स्टॉक के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफतार किया गया है। बरामद शराब में अंग्रेजी शराब के कई ब्रांड हैं। इस छापेमारी मे बरामद शराब ओरिजिनल है और यह पहले के ठेके का स्टॉक है। जो छुुपा कर रखा गया था। खुले बाजार में इसकी कीमत नौ से दस लाख आंकी गयी है। उत्पाद विभाग की टीम गोदाम से पकड़े गए मालिक प्रदीप कुमार सिंह को गिरफतार किया है उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।
होली में शराब की बढ़ती मांग
माना यह जा रहा है कि होली में शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए शराब के अवैध कारोबारियों ने अपना कारोबार शुरू कर दिया था।पर उत्पाद विभाग को इसकी भनक लग गयी और उनका खेल गड़बड़ा गया। पकड़ी गयी शराब में 70 पेटी विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बियर हैं। विदित हो कि इसके दो दिन पहले उत्पाद विभाग ने जरीडीह थाना इलाके के बलराम पुर में छापामार कर एक करोउ़ से ज्यादा कीमत की डुप्लिकेट अंग्रेजी शराब व एक बंकर में चलायी जा रही अवैध शराब फैक्टरी का उदभेदन किया था।