[Team Insider]: बिहार के वैशाली जिले में युवती के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले पर लोजपा (रामविलास गुट) नेता चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार की सुध ली है। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदयविदारक है। सरकार और प्रशासन को इस घटना पर कड़े कदम उठाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए। परिवार को सुरक्षा और मुआवजा प्रदान किया जाना चाहिए।
सीएम के लिए चिंता का विषय होना चाहिए- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में मौजूदा समय में दलित उत्पीड़न की कई घटनाएं सामने आई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के लिए यह चिंता का विषय होना चाहिए लेकिन फिर भी कोई कदम नहीं उठाए गए। नतीजा यह निकला कि वैशाली जिले में एक और बेटी के साथ मार्मिक और शर्मनाक घटना घटी।
चिराग ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी
बता दें कि वैशाली के शाहपुर गांव में पिछले हफ्ते युवती से पहले गैंगरेप और बाद में हत्या का मामला सामने आया है। अब यह राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। इस मामले में अब सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है। चिराग पासवान ने मामले की उच्चस्तरीय जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।