JAMSHEDPUR : जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने एक बार फिर ट्रेलरों के भाड़े में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर आंदोलन करने की घोषणा कर दी है। शनिवार को टाटा कंपनी में होने वाले टेंडर में अगर किसी वेंडर ने कम रेट पर टेंडर उठाया तो इनके द्वारा कंपनी का पार्किंग गेट जाम कर आंदोलन किया जायेगा। यूनियन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि आज के तारीख में डीजल के दाम 100 रूपए हो गए है। साथ ही नये वाहनों की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। ऐसे में लोकल ट्रेलर के मालिकों को आज भी वर्षों पुराना रेट दिया जा रहा है। यूनियन के अध्यक्ष जयकिशोर सिंह ने कहा कि कंपनी के कुछ वेंडर ऐसे है जो इस राज्य के भी नहीं है। बाहर से यहां आकर वे कम रेट में कंपनी से टेंडर उठा रहे है। जबकि उक्त रेट में उनका खुद का नुकसान है। उन्होंने कहा कि ये वैसे वेंडर है जो अपने काले धन को इस आड़ में सफ़ेद करने में जुटे है। ऐसे में यहां के लोकल ट्रेलर मालिक अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कंपनी प्रबंधन को अपना मांग पत्र भी सौंप दिया है। जिसमें कहा गया है कि वाज़िब रेट से अगर किसी वेंडर ने कम रेट मे टेंडर उठाया तो इनके द्वारा एक बार फिर जोरदार आंदोलन किया जायेगा। इसकी पूरी जवाबदेही कंपनी के वेंडरों एवं कंपनी प्रबंधन की होगी।