JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में मानगो नगर निगम द्वारा घरों से पानी के मोटर को खोल कर जब्त किये जाने का विरोध जताया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में लोगों ने जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मानगो क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जा रही है। स्थिति ऐसी है कि लोग पानी का बिल हर महीने भर रहे हैं। जबकि नल तक पानी ही नहीं पहुंच रहा है। मजबूरन लोग पैसे लगाकर और बिजली का बिल भुगतान कर मोटर लगाने पर विवश है।
उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
पूर्व में इस मामले को लेकर स्थानीयों ने नगर निगम में शिकायत दर्ज की थी लेकिन नगर निगम इसका दोष पेयजल विभाग को देती है और पेयजल विभाग इसका दोष विद्युत विभाग को देती है। लेकिन इसका खामियाजा केवल जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम मोटर हटा दे लेकिन पानी की सप्लाई सही तरीके से हो इसे सुनिश्चित करें। इससे संबंधित एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा गया है।