[Team insider] लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरजस्त मुठभेड़ हुई। वहीं मुठभेड़ के बाद चले सर्च अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिली। इस दौरान पुलिस ने हथियार, कारतूस, नक्सली पिट्ठू आदि बरामद किया है। बता दें कि नक्सलियों को गोली भी लगने की सूचना है, लेकिन किसी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
आधे घंटे तक हुई फायरिंग
पुलिस और नक्सली के बीच रुक रुक कर करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। इस दौरान लगातार सुरक्षा बल के जवान और नक्सली आमने-सामने होते रहे। वहीं किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए सेना की ओर से हेलीकॉप्टर भी तैयार रखा गया था और इस दौरान मुठभेड़ के आसपास एरिया में लगातार चक्कर भी लगा रहा। जिससे कि किसी भी विषम परिस्थिति के दौरान इससे निपटा जा सके।
लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है सर्च अभियान
लोहरदगा जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस सर्च अभियान के दौरान लोहरदगा के सुदूरवर्ती क्षेत्र पेशरार जंगल में शनिवार को लैंडमाइंस विस्फ़ोट हुआ था। पिछले 72 घंटे से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन,जिला पुलिस बल की टीम छापेमारी अभियान चला रही थी। इस दौरान लैंडमाइन विस्फोट की चपेट में सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के दो जवान आ गये थे।