[Team insider] पेसरार के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लागातार सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लागातार सफलता भी मिल रही है। सोमवार को नक्सलियों बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। किसी बड़े घटना को अंजाम देने के मकसद से लगाये गया भारी मात्रा में विस्फोटक सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बरामद किया है।
अमोनियम नाइट्रेट का वजन करीब 175 किलो है
एसपी प्रियंका मीना के नेतृत्व में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान सफलता मिली। पेसरार के जंगलों में नक्सलियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा था, जिसे बरामद किया गया। बरामद अमोनियम नाइट्रेट का वजन करीब 175 किलो है।
सर्च अभियान के दौरान बरामदगी
पेसरार के जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान उन्हें जंगल में संदेहास्पद स्थिति में कुछ उपकरण दिखी। सुरक्षाबलों ने तत्काल इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इस दौरान जंगल से नक्सलियों द्वारा डंप किया गये गए विस्फोटक की बरामदगी हुई। बता दें कि लोहरदगा के पेसरार थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।