मई महीने की शुरूआत के साथ ही जनता को महंगाई की एक और मार झेलनी पड़ेगी। मई की पहली तारीख में ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों ने एक मई से एलपीजी के दामों में लगभग 103.50 रुपए का इजाफा किया है। हालांकि यह कीमत 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) पर बढ़ाए गए। घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी ना होने के कारण आम लोगों को राहत मिली है।
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुआ इजाफा
बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2608.00 रुपए कर दी गई है। जो की पहले 2504.00 रुपए में मिलती थी। इसकी कीमत में कुल 103.50 रुपए का इजाफा किया गाया है। वहीं 47.5 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 6513.00 रुपये कर दी गई है। जो की पहले 6254.00 रुपए में मिलती थी। इसकी कीमत 259.00 रुपए बढाई गई है।
पिछले माह भी बढ़ाए गए थे दाम
दरअसल पिछले महीने एक अप्रैल को भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के कीमतों को बढ़ाया था। जिसमें कमर्शियल गैस सिलेंड दामों में 250 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं एक बार फिर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाया गया है जिसका कुछ असर शादी या अन्य सामाजिक कार्यक्रम पर देखने को मिल सकता है।