आज 1 अप्रैल 2023 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत में आपको एलपीजी सिलेंडर के घटे दामों की अच्छी खबर सुनने को मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की है। 1 अप्रैल को रसोई गैस की कीमतों में करीब 91.50 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि, दरों में कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए है। घरेलू एलपीजी गैस ग्राहकों के लिए कीमत में कोई संशोधन नहीं किया गया है। 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं। गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब शनिवार को 92 रुपये की कटौती की गई है।
पिछले महीने बढ़े थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
सरकारी गैस कंपनियां हर महीने के पहले दिन एलपीजी के दाम की कीमतों में संशोधन करती हैं और नए रेट जारी करती हैं। मार्च महीने की शुरुआत में LPG उपभोक्ताओं को झटका लगा था, क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की, जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये का इजाफा किया गया था। एक अप्रैल 2022 को 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये में मिल रहा था। आज इसकी कीमत घटकर 2028 रुपये रह गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव। पटना में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,202 रुपए हैं।