[Team Insider]: बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना (Kumarkhand Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक (UBGB Bank) से 9 लाख रुपये लूट लिए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज करीब 11 बज कर 40 मिनट पर अपाचे बाइक पर सवार 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच चल रही है
इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी साथ ले गए। शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी भी दे रहे थे वह सभी लोग मफलर और मास्क से चेहरा को ढके हुए थे। अपराधी मात्र 5 मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम दे कर चले गए। ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी द्वारा स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की उद्भेदन कर लेगी।