बिहार में साइबर ठगी के मामले काफी बढ़े हैं। लेकिन पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है। आज पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। नालंदा से पुलिस ने लाखों का ठगी करने वाले 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग पैसे को तीन गुना करने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस ने नूरसराय थाना क्षेत्र से सभी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने की कार्रवाई
दरअसल, बिहार के नवादा और नालंदा जिला को साइबर ठगों ने अपना गढ़ बना रखा है। पुलिस ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। नालंदा की नूरसराय थाने की पुलिस को लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रेलवे क्रॉसिंग के पास से 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये ठग लोगों को एक हजार रुपए के बदले उसका तीन गुना यानी तीन हजार रुपए देने का वादा करते थे। यही वादा कर के वो लोगों से ठगी करते थे। गिरोह के सदस्य अबतक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल के साथ 98 हजार रुपया कैश भी बरामद किया है। फिलहाल सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद हिरासत में जेल भेज दिया है।