मधेपुरा के सिंघेश्वर एवं मुरलीगंज थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान उत्पाद विभाग ने चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की अररिया की तरफ से दो चार पहिया गाड़ी पर अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप का खेप मधेपुरा आ रही है। जिसके बाद टीम गठित कर सुबह से ही जगह जगह कर्मी को लगा दिया गया था।
बिहार में दो पुल धवस्त होने से सरकार अलर्ट, श्रीकृष्ण सेतु पर भाड़ी वाहन प्रवेश पर लगाया गया रोक
32 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद
जब यह गाड़ी मधेपुरा जिला के सीमा में प्रवेश किया तो दोनो कार को रोक कर तलाशी ली गई। कार में प्रतिबंधित कफ सिरप के 32 पेटी बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक में एक का नाम तरुण सिंह है जबकि दूसरे का नाम सोनू सिंह है और दोनो सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रामपट्टी का रहने वाले हैं। सोनु सिंह के गाड़ी से 15 कार्टन और तरूण सिंह के गाड़ी से 17 कार्टन कफ सिरप बरामद हुआ। तस्करी में इस्तेमाल की गई एक नेक्शन और ऑल्टो को भी जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए कफ सिरप की कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
58 पीस विदेशी शराब बरामद
दूसरा मामला में उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की ऑल्टो कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब मुरलीगंज के पड़वा नवटोल वार्ड संख्या 9 में किसी व्यक्ति के यहाँ डिलेवरी होने जा रही है। जिसके बाद उत्पाद विभाग ने घेराबंदी कर दो कारोबारीयों को आल्टो कार पर 375 मिली के 58 पीस विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मुकेश कुमार और अजय कुमार उर्फ बमभोली यादव मुरलीगंज थाना क्षेत्र के द्वारिका टोला गांव का रहने वाला है। उक्त कारोबारी जिला प्रशासन और उत्पाद टीम को चकमा देकर लगातार अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहा था।