CHATRA : जिले में सक्रिय लकड़ी और कोयला तस्करों के विरुद्ध वन विभाग लगातार एक्शन मुड में है। इसी कड़ी के तहत वन विभाग की टीम ने एक सप्ताह के भीतर कोयला व लकड़ी की तस्करी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाने में जुटे तस्करों के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। उत्तरी और दक्षिणी DFO को मिली गुप्त सूचना पर रेंजर सूर्यभूषन ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदा दो ट्रक व एक अवैध लकड़ी लदा ट्रैक्टर जप्त किया है। साथ ही कालाबाजारी के कोयले व लकड़ी लदे वाहनों की रेकी कर रहे पांच तस्करों को भी धर दबोचा है। गिरफ्तार तस्करों में तीन चालक व दो रेकी करने वाले गिरोह के माफिया शामिल हैं। रेंजर सूर्यभूषन ने बताया कि DFO को गुप्त सूचना मिली थी कि टंडवा से अवैध कोयला लदा ट्रक चतरा होते हुए बिहार जाने वाली है। सूचना पर टीम का गठन किया गया और चतरा-डोभी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान चतरा और हंटरगंज से एक-एक ट्रक जब्त किया गया। इसी दौरान हंटरगंज से अवैध लकड़ी लदा एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया गया है। इसके अलावा रेकी कर रहे तस्करों के बाईक को भी वन विभाग की टीम ने जप्त किया है। गिरफ्तार सभी तस्कर बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। रेंजर ने बताया कि जप्त ट्रक और ट्रैक्टर में लाखों रुपए का अवैध कोयला और लकड़ी लदा है। उन्होंने बताया कि वाहन मालिक को के साथ-साथ तस्करी के काले कारनामे में शामिल तस्करों की पहचान कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज करते हुए अग्रतार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सभी गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।