बिहार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बिहार सरकार ने आईएएस अधिकारियों सहित 6 एसडीओ का भी तबादला कर दिया है। इसको लेकर समान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधान पांडेय को भागलपुर आयुक्त के पद से तबादला करते हुए चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का निदेशक बनाया गया है। वहीं मुंगेर आयुक्त के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided