इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से सामने आई है। जहाँ एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला का 4 वर्षीय बेटा बुरी तरह से घायल हुआ है। दो बाइक में टक्कर के बाद एक बाइक पर सवार महिला मिनी ट्रक के नीचे आ गई। मिनी बस से महिला को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। महिला की पहचान एक निगमकर्मी के पत्नी के रूप में हुई है।
महिला की मौ’त, बेटे का इलाज जारी
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बिहारशरीफ के मामू-भगिना होटल के पास हुआ। जहाँ एक तेज बाइक ने लूना बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद लूना बाइक पर सवार महिला एक मिनी बस के चपेट में आ गई जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के खपुरा गांव के रहने बाला हीरा दास की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी के रूप में हुई है। मृतका का पति हीरा दास बिहारशरीफ नगर निगम का सफाईकर्मी है। हादसे के बाद महिला को बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया था जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही उसका 4 वर्षीय बेटा इलाजरत है।