पटना में एटीएम से कैश निकालने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस ने 10 हजार कैस बरामद किया है। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार शातिर छपरा जिले के संग्रामपुर का रहने वाला राजकिशोर बताया जाता है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना छपरा स्थित अपने घर से सुबह दस बजे तक पटना पहुंच जाता था और वहां दिन भर बिना गार्ड वाले एटीएम को चिन्हित कर एटीएम के कैश डिस्पेंसर पर फेवीक्विक से लोहे का पत्तर चिपका देते थे। जिसके बाद कोई ग्राहक पैसा निकालने आता तो उसका पैसा नहीं निकलता था जिसके बाद ग्राहक थक हारकर वहां से चला जाता था। उसके बाद शातिर वहां पहुंचकर एटीएम से पत्ती हटाकर रूपए निकालकर वहां से फरार हो जाते थे।
मंगलवार को गिरफ्तार अभियुक्त अपने एक साथी पिंटू चौधरी के साथ बोरिंग रोड स्थित संतुष्टि गली स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पहुंचा जहां कैश डिस्पेंसर में फेवीक्विक लगाकर लोहें का पत्तर चिपकाने वाला था इसी दौरान एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों की नजर शातिरों पर पड़ी जिसके बाद लोगों ने शातिर राज किशोर को पकड़ लिया एवं दूसरा साथी मौका देखकर फरार हो गया। जिसके बाद बैंक कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शातिर राज किशोर को अपनी हिरासत में ले लिया। दोनों शातिरों ने पूर्व में भी एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसों की निकासी की थी। जिसकी शिकायत बैंक को लगातार मिल रही थी। इसके बाद बैंक अधिकारियो ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिर की पहचान की है। गिरफ्तार अभियुक्त राज किशोर का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के साथी की तलाश में जुटी हुई है।
अवैध कॉल को रोकने के लिए जेलों मे बढ़ेगी चौकसी, लगाए जाएंगें ‘हार्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम’